top header advertisement
Home - जरा हटके << पहले करवाई कुत्ते और बकरी की शादी, अब तलाक की अर्जी

पहले करवाई कुत्ते और बकरी की शादी, अब तलाक की अर्जी



कोयम्बटूर। देशभर में बुधवार को कई जगह वैलेंटाइन्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं, कुछ राज्यों इसका कड़ा विरोध किया गया है। कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने वैलेंटाइन्स का विरोध करते हुए प्रेमी युगल के साथ मारपीट का मामला सामने आया। 

तमिलनाड के कोयम्बटूर में अनोखे तरीके से वैलेंटाइन्स डे का विरोध करने का मामला सामने आया है। यहां एक समूह में बुधवार को एक कुत्ते और बरकी की शादी करावा दी थी। इसके बाद अब थंथई पेरिया द्रविड़ कझगम(टीपीडीके) ने उनका तलाक करवाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए बाकायदा अदालत में पीआईएल दाखिल की गई है।
टीपीडीके ने शादी के बाद फंस गए कुत्ते और बकरी को अलग करने और बेहतर जिंदगी देने की जिम्मेदारी उठाई है। टीपीडीके ने इसके लिए कोयम्बटूर फैमिली कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

इस कुत्ते और बकरी की वैलेंटाइन्स डे का विरोध करने के लिए एक संगठन ने शादी करवा दी थी। संगठन ने कुत्ते और बकरी की शादी कर इस दिन का सांकेतिक विरोध दर्ज कराया था।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी विरोध का अजीबोगरीब तरीका अपनाया गया था। यहां भारत हिंदू फ्रंट मोर्चा के सदस्यों ने वैलंटाइंस डे का विरोध करते हुए एक कुत्ते की गधे से शादी करा दी थी।

Leave a reply