top header advertisement
Home - उज्जैन << पांच हजार का इनामी नागदा में कर रहा था शादी, विवाह से पहले किया गिरफ्तार

पांच हजार का इनामी नागदा में कर रहा था शादी, विवाह से पहले किया गिरफ्तार


प्राणघातक हमले के प्रकरण में फरार चल रहा पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश नागदा में गुपचुप तरीके से शादी रचाने की फिराक में था लेकिन शादी होने से पहले ही नानाखेड़ा थाना पुलिस पहुंच गई आैर दूल्हा बने बदमाश को विवाह करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में 9 फरवरी 2024 को इंदौर स्थित वृंदावन ढाबा के संचालक पर गणेशपुरा, मक्सी रोड निवासी सुनील उर्फ सब्जी पिता मोहनलाल रायकवार ने नागूसिंह सहित दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के बाद सुनील सहित अन्य आरोपी फरार हो गए थे। नानाखेड़ा थाने पर धारा 307 के तहत प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी सुनील उर्फ सब्जी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

गुरुवार को पुलिस को मुखबीर से यह सूचना मिली कि सुनील उर्फ सब्जी नागदा में है और उसका विवाह समारोह चल रहा है। इसके बाद नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में नानाखेड़ा थाना पुलिस की टीम नागदा पहुंची। नागदा के बिरलाग्राम क्षेत्र स्थित भोई मोहल्ला में पुलिस ने घेराबंदी कर विवाह समारोह से ही दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे सुनील उर्फ सब्जी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी यादव ने बताया दो दिन के भीतर आरोपी शादी रचाकर फिर से फरार होने वाला था। उसकी हल्दी-मेहंदी आदि की रस्म हो चुकी थी। विवाह होने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया गया है। सुनील उर्फ सब्जी आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है।

उसके खिलाफ माधवनगर, नानाखेड़ा और पंवासा थाने में प्राणघातक हमला, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी यादव, एसआई अनिल ठाकुर, एएसआई सुनील गौड़, प्रधान आरक्षक पीयूष मिश्रा, अवधेश प्रताप सिंह, आरक्षक पुष्पराज सिंह, मुकेश मालवीय और राजेश वर्मा की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply