top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा पर दो ब्रिज बनेंगे, रोड का काम शुरू

शिप्रा पर दो ब्रिज बनेंगे, रोड का काम शुरू


उज्जैन विकास योजना-2035 के तहत निर्माण कार्य शुरू हो गए है। इसमें इंदौर रोड पर डी-मार्ट के सामने से एसआर-4 फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से इंदौर रोड सीधे एमआर-21 व सिंहस्थ बायपास से कनेक्ट हो सकेगा।

परमेश्वरी गार्डन के समीप से फोरलेन तो शिप्रा नदी पर दो ब्रिज का निर्माण होगा, जिससे सिंहस्थ मेला क्षेत्र कनेक्ट तो होगा ही सिंहस्थ बायपास पर ट्रैफिक का लोड कम हो सकेगा। सिंहस्थ-2028 में साधु-संत व श्रद्धालु इंदौर रोड से सीधे मेला क्षेत्र में आ-जा सकेंगे। फोरलेन निर्माण के दायरे में आ रहे मकान या बाउंड्रीवाल आदि को हटाया जा रहा है। जिसके लिए तीन से चार फीट तक निर्माण तोड़े जाएंगे।

करीब 19.71 करोड़ से 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जो कि आगे जाकर एमआर-21 रोड को कनेक्ट करेगी। शिप्रा नदी पर व यंत्रमहल मार्ग पर होटल सोलिटियर के समीप ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि नदी पार पहुंचा जा सके। फोरलेन के निर्माण से सिंहस्थ-2028 में इंदौर रोड से सिकंदरी-जीवनखेड़ी तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी तथा सिंहस्थ बायपास तक पहुंचा जा सकेगा।

निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने का टारगेट एक साल छह माह रखा गया है। नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य का ठेका बिलीफ बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को दिया गया है, जिसने गुरुवार से कार्य शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही साइड क्लियर करने का कार्य भी चल रहा है, जिसमें फोरलेन की सीमा में आ रहे निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। यहां पर सड़क के किनारे पर लोगों ने निर्माण कर रखा था और जालियां लगाकर पेड़-पौधे लगा लिए थे। अब क्षेत्र के रहवासी भी खुद ही मार्किंग की गए स्थान तक खुद ही निर्माण को हटा रहे हैं। नगर निगम की टीम ने भी बाउंड्रीवाल आदि को तोड़ने की कार्रवाई की है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि उज्जैन विकास योजना के तहत सड़क को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। बीच में डिवाइडर होगा तथा नदी पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

Leave a reply