top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं और 17 साल का लड़का शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान लड़के का पैर फिसल गया। उसे डूबता देख वहां मौजूद परिवार की ही दो महिलाओं ने बचाने के लिए छलांग लगा दी।

घटना जिला मुख्यालय उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर महिदपुर के रावला घाट पर गुरुवार शाम को हुई। वकार अहमद (17) पिता अबरार अहमद परिवार के 7 लोगों के साथ रावला घाट पर घूमने गया था। वकार नहाने के लिए नदी में उतर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में जाने लगा। उसे डूबता देख वकार की बुआ बुलबुल (21), उसकी चाची शाहीन (24) पति आफताब ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तीनों ही गहरे पानी में जाने से डूब गए।

गोताखोरों ने तीनों को नदी से निकाला

सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने नदी में कूद कर तीनों को निकाला। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को डेड हाउस भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a reply