top header advertisement
Home - उज्जैन << *चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएं- प्रेक्षक* *प्रेक्षकों ने बैठक कर चुनाव तैयारियों की जानकारी ली*

*चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएं- प्रेक्षक* *प्रेक्षकों ने बैठक कर चुनाव तैयारियों की जानकारी ली*


उज्जैन,25 अप्रैल,2024 /लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा उज्जैन जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस सुश्री ज्योति यादव ,व्यय लेखा प्रेक्षक आईआरएस श्री बसंत गढ़वाल तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस डॉ केतन पाटिल ने प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में सभी प्रेक्षकों ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों का निर्वाचन संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मतदान दलों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a reply