top header advertisement
Home - उज्जैन << राही ने संघर्ष की पगडंडियों पर चल कर अपनी राह खुद बनाई, नागर

राही ने संघर्ष की पगडंडियों पर चल कर अपनी राह खुद बनाई, नागर


99 साल के सैनानी ने आजादी के अनुभव साझा किए
जनकवि,  मान सिंह राही 40वां पुण्य स्मृति समारोह मना
उज्जैन। रविशंकर नगर में जनकवि, मूर्धन्य पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मानसिंह राही की स्मृतियों को समर्पित 40वां पुण्य स्मरण समारोह  मनाया गया।
वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की चुनौती विषय पर व्याख्यान माला में 99 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अपने जमाने के लोकप्रिय पत्रकार प्रेम नारायण नागर ने कहा राही का जीवन संघर्ष की पाठशाला थी। उन्होंने संघर्ष की पगडंडियों पर चल कर अपनी राह खुद बनाई। वे निर्भीक पत्रकार और जन चेतना के कवि थे। युवा पीढ़ी उनके मार्ग का अनुसरण कर अपनी राह बना सकती है।
सारस्वत अतिथि जावरा के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय ने कहा, पुरुषार्थ परिश्रम का प्रतिमान थे राही , निष्पक्षता ओ न्याय का निदान /प्रमाण थे राही , पाखंड  झूठ  शोषण से  लड़ते रहे हर दम   सच्चाई का मुखर ऐलान थे राही..।
विशेष अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने कहा, आज की पत्रकारिता और कल की पत्रकारिता में  पृथ्वी और आकाश जैसी दूरी हो गई है। चुनोतियाँ तमाम हैं। इन्हीं चुनोतियाँ में ही बेहतर पत्रकारिता कैसे हो इसका रास्ता हमें ही निकालना होगा। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए रतलाम के वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर खुशाल पुरोहित ने कहा पत्रकारिता चुनोतियाँ का सागर है इसमें कश्तियाँ नहीं तैरती, जहाज चलते हैं। हमें इसी बात का ध्यान रखना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवम आशु कवि नरेंद्र सिंह अकेला ने राही जी के व्यक्तित्व पर कहा, मैं तेरे ख़त में जवाबों की तरह रहता हूँ, फूल बन कर के गुलाबों की तरह रहता हूँ, रास आती नहीं है मुझको अमीरे सोहबत, अपने बच्चों में नवाबों की तरह रहता हूँ। वरिष्ठ पत्रकार और राही कर्मवीर सम्मान से सम्मानित महेन्द्र सिंह बैस ने कहा, राही जी ने कभी भी दबाव की पत्रकारिता नहीं की। वे दबंग पत्रकार और लोकप्रिय कवि थे। उज्जैन के वे एकमात्र जनकवि हुए जिन्होंने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया। आयोजन समिति की ओर से
 कर्मवीर राही सम्मान
सुखराम सिंह तोमर
प्रदीप मालवीय
ललित सक्सेना को दिया गया।
साहित्य सम्मान
प्रोफेसर अप्रतुल शुक्ल
सतीश सागर
सुनीता राठौर, मुकेश लश्करी जितेंद्र गरासिया प्रेम गहलोत को दिया गया ।

गरिमा पूर्ण समारोह में अतिथियों का स्वागत महाकाल टुडे चैनल के डायरेक्टर विजय व्यास कपूर चंद यादव डीएस चौहान महेंद्र सिंह रघुवंशी कवि सुगन चंद जैन अनिल पांचाल रमेश चंद शर्मा मनोज ठाकुर मनीष गर्ग विजय उपाध्याय मनोज त्रिवेदी भीम सिंह राही कमल सिंह राही गोविंद सिंह राही, दिव्यांश सिंह ने किया ।
आभार पूर्व एसडीएम अर्जुन सिंह राही ने व्यक्त किया।

Leave a reply