top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 30 मई तक

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 30 मई तक


उज्जैन 25 अप्रैल। खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 आयोजन किया जायेगा। इस हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, विभिन्न खेल संघ/संगठनों के पदाधिकारीगण, विभागीय प्रशिक्षक एवं समन्वयक आदि उपस्थित हुए।

          बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के 1 से 30 मई तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रात: एवं सायं लगाये जायेंगे। संभागीय मुख्यालय पर निम्नानुसार खेलों में क्रमश: जिम्नास्टिक, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, मल्लखंब, हॉकी, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, शूटिंग, तैराकी, एथलेटिक्स, शतरंज, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, कूडो, सायकल पोलो, ताईक्वांडो, पंजा कुश्ती, कराते, कलारीपयट्टू आदि खेलों के शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a reply