top header advertisement
Home - जरा हटके << बैंगलुरू की सड़क पर अचानक आ गई जलपरी !

बैंगलुरू की सड़क पर अचानक आ गई जलपरी !


बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सड़क पर बनें गड्ढे में जलपरी को देख लोग हैरान रह गए. दरअसल यह असली जलपरी नहीं थी बल्कि एक मॉडल थी जिसे एक आर्टिस्ट ने वहां बैठाया था. इस आर्टिस्ट ने शहर की सड़कों पर ढेर सारे गढ्ढों के खिलाफ यह अलग तरह का प्रदर्शन किया है. जानकारी के अनुसार आईटी शहर बेंगलुरु में 16000 के लगभग गढ्ढे हैं और इन पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आर्ट डायरेक्टर बादल नंजुदास्वामी ने शुक्रवार को कुबोन पार्क जंक्शन इलाके में सड़क पर गंदे पानी से भरे गढ्ढे पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस यहां मॉडल को छोटे तालाब के रूप में बनाए गए एक गड्ढे में जलपरी बनाकर वहां बैठा दिया. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन किया है. इससे पहले उन्होंने इसी तरह के एक गढ्ढे में मगरमच्छ बैठा दिया था.

आपको बता दें कि बेंगलुरु में सड़क के गड्ढों की वजह से पिछले एक सप्ताह में 3 लोगं की मौत हो चुकी है. आलोचनाओं से घिरने के पश्चात कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 9 अक्टूबर को नगर एजेंसी को 15 दिनों के अंदर सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने का निर्देश दिया है.

नयनंदहल्ली के समीप पंथरापालया में एक ट्रक से कुचलकर राधा :47: नामक एक महिला की मौत हो गयी थी. वह अपने रिश्तेदार रवि कुमार :24: के साथ बाइक से जा रही थी. मोटरसाइकिल गड्ढे से बचने की कोशिश में फिसल गयी. इस घटना के बाद राज्य सरकार और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की कड़ी आलोचना हुई . सिद्धरमैया उस जगह गये जहां यह हादसा हुआ, सीएम के साथ बेंगलुरु के मेयर एस संपत राज और बीबीएमपी आयुक्त एन मंजूनाथ भी मौजूद थे.

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल इतनी वर्षा कभी नहीं हुई जिससे सड़कों में गड्ढे हो गये. यह दुर्घटना नहीं होनी चाहिए थी. किसी की मौत नहीं होनी चाहिए. मैं महिला की मौत की निंदा करता हूं. उसके रिश्तदेार को पहले ही अनुग्रह राशि दे दी गयी है.’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने महापौर को शहर को पंद्रह दिनों के अंदर गड्ढों से मुक्त करने को कहा है.

Leave a reply