top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव शृंखला

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव शृंखला


टॉवर से विद्यार्थियों ने चामुंडा माता तक निकाली रैली, तख्तियों से दिया संदेश
उज्जैन। 25 जनवरी को जिला प्रशासन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। युवाओं को मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने की दृष्टि से मंगलवार को टॉवर चौक से चामुंडा माता चौराहे तक रैली निकाली गई। चामुंडा माता मार्ग पर मानव शृंखला बनाई गई।
महिला सशक्तिकरण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महाविद्यालयों के सहयोग से जिला प्रशासन ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज युवाओं को प्रोत्साहित-प्रेरित करने के लिए रैली निकाली। स्कूली-महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं हाथों में प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिन पर लिखा था लालच देकर वोट जो मांगे वह भ्र्रष्टाचार करेगा आगे…, जो विकास के काम करेगा वोट उसी के नाम पड़ेगा…, न जाति पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे…। इन नारों के साथ विद्यार्थी चामुंडा माता पहुंचे व मानव शृंखला बनाई। इस मौके पर राजेश गंधरा आदि मौजूद थे।
25 को मिलेंगे मतदाता परिचय पत्र
महिला सशक्तिकरण अधिकारी सिद्दीकी के अनुसार 25 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित कर उन मतदाताओं को परिचय पत्र दिए जाएंगे जिनकी उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की हो गई है। जिन्होंने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लिए हैं।
पहले बांटे समोसे व मिठाई
आज भी रैली व मानव शृंखला के लिए प्रशासन ने 600 स्कूली बच्चों को बुलाया था। पिछले दो आयोजनों में विद्यार्थियों के बेहोश होने की खबर चर्चा में आने के बाद प्रशासन ने आज रैली से पहले बच्चों को समोसे और मिठाई खिलाई। इसके बाद रैली आगे बढ़ी। रास्ते में भी पानी के पाउच वितरित किए जा रहे थे।

Leave a reply