top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल की स्थिति में 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे

उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल की स्थिति में 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे


उज्जैन 26 अप्रैल। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में चतुर्थ चरण के अन्तर्गत 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। उज्जैन जिले में 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 15 लाख 74 हजार 935 और आलोट विधानसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 2 लाख 23 हजार 771 मतदाता हैं।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 23 अप्रैल की स्थिति में 9 लाख 7 हजार 231 और महिला मतदाता 8 लाख 91 हजार 395 है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 78 थर्ड जेण्डर, विदेशों में रहने वाले भारतीय मतादाता (ओवरसिज इलेक्टर्स) 11, नि:शक्तजन 12 हजार 211 एवं 80+ मतदाता क्षेत्र में 12 हजार 668 तथा सर्विस इलेक्टर्स 1641 हैं।

Leave a reply