top header advertisement
Home - उज्जैन << संचार योजना एक प्रभावी चुनाव प्रबंधन प्रणाली का अनिवार्य घटक निर्वाचन के संचार योजना का प्रशिक्षण सम्पन्न

संचार योजना एक प्रभावी चुनाव प्रबंधन प्रणाली का अनिवार्य घटक निर्वाचन के संचार योजना का प्रशिक्षण सम्पन्न


उज्जैन 26 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत एक परिपूर्ण संचार योजना एक प्रभावी चुनाव प्रबंधन प्रणाली का अनिवार्य घटक है। चुनाव के सूक्ष्म प्रबंधन, समवर्ती ट्रैकिंग और मुद्दों तथा मध्य पाठ्यक्रम सुधार का मूल्यांकन करने में सक्षम बनाता है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव न केवल एक अन्तिम लक्ष्य है, बल्कि अपने आप में एक प्रक्रिया भी है। प्रभावी सूचना प्रबंधन, निर्वाचन प्रक्रिया को हर स्तर पर सक्रिय करती है। कंट्रोल रूम के संचालन के लिये चौबीसों घंटे अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। टीमों में एक अधिकारी, एक सहायक और कम्प्यूटर के साथ एक डाटा इंट्री ऑपरेटर रहना चाहिये। पर्याप्त टेलीफोन, फैक्स लाइनें व सम्बन्धित मशीनें, ब्रॉडबैण्ड, स्केनर आदि की प्रक्रिया की जानकारी शुक्रवार 26 अप्रैल को पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में निर्वाचन के संचार योजना (कम्युनिकेशन प्लान फॉर इलेक्शन) के प्रशिक्षण के दौरान डॉ.संदीप नाडकर्णी, श्री गिरीश तिवारी, डॉ.संजीव कुमार तिवारी, श्री एमए सिद्धिकी आदि के द्वारा दी गई।

कम्युनिकेशन प्लान प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि शेडो एरिया या क्षेत्रों में जहां नेटवर्क समस्या है, वहां रनर मीट किये जायें। रनर मोटर साइकल या साइकल का भी उपयोग कर सकते हैं। रनर उन क्षेत्रों में शीघ्रता से जाते हैं, जहां सिग्नल उचित है। अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा प्रदाताओं की पहचान, संचार नेटवर्क की पहचान करें और कम्युनिकेशन शेडो एरिया क्षेत्रों की पहचान जहां कोई नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि लगातार नेटवर्क के लिये सेवा प्रदाताओं के साथ नियमित बैठक की जाये। शेडो क्षेत्रों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन के अधिकारियों द्वारा संचार योजना में सम्पर्क नम्बरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये। संचार योजना ठीक होगा तो निश्चित ही चुनाव के दौरान बेहतर ढंग से समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। इसी तरह चुनाव सम्बन्धी शिकायतें फेक्स और टेलीफोन के माध्यम से प्राप्त होती है। इन्हें तुरन्त कम्प्यूटरों में स्वरूपित पत्रों, ईमेल और साथ ही फेक्स किया जाना चाहिये। मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के बाद मतदान दलों से ओके रिपोर्ट एवं पुष्टि की जाये। किसी भी स्थान पर महत्वपूर्ण घटनाओं पर पैनी नजर रखी जाये। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी कि मॉकपोल के साथ मतदान की उचित शुरूआत और मतदान एजेन्टों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाये। वल्नरेबल एरिया के मतदाताओं द्वारा मतदान की ट्रेकिंग तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत की ट्रेकिंग की जानकारी सूचना तंत्र के माध्यम से दी जाये।

Leave a reply