top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्यप्रदेश में शीघ्र ही "निवेशक एम.पी.'' पोर्टल लांच होगा

मध्यप्रदेश में शीघ्र ही "निवेशक एम.पी.'' पोर्टल लांच होगा


 

उज्जैन। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश पिछले पाँच सालों में निवेश आकर्षित करने के मामले में देश के शीर्ष पाँच राज्यों में शामिल हो गया है। प्रदेश की नवीन संशोधित औद्योगिक निवेश नीति से निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश कर भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक उपयोग के लिये जमीन आवंटित की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। नर्मदा नदी का 900 एमसीएम पानी औद्योगिक उपयोग के लिये आरक्षित किया गया है। प्रदेश बिजली के मामले में सरप्लस है। राज्य में कृषि, वस्त्र, रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में निवेश के विशेष अवसर मौजूद हैं। उद्योगों से जुड़े ज्यादातर कार्यों को ऑटोमेटेड किया गया है। श्री शुक्ल ने बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिये मध्यप्रदेश में शीघ्र ही "निवेशक एम.पी'' पोर्टल लांच किया जा रहा है।

क्रमांक 4021

Leave a reply