top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सीमा पर सुरक्षा की तैयारी कर रही जम्मू-कश्मीर सरकार, लोगों को गोलीबारी से बचाने सेना बना रही बंकर

सीमा पर सुरक्षा की तैयारी कर रही जम्मू-कश्मीर सरकार, लोगों को गोलीबारी से बचाने सेना बना रही बंकर


पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हर दिन नियंत्रण रेखा के पास सीमा पार से गोलीबारी होती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बंकर बनाने का काम शुरू किया है। प्रदेश सरकार ने सीमा पार से होने वाली गोलीबारी से लोगों को बचाने के लिए 100 बंकरों का निर्माण कर रही है। राजौरी के डेप्यूटी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में 100 बंकर बनाए जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इन बंकरों में सीजफायर उल्लंघन और मोर्टार हमले होने की स्थिति में 1200-1500 लोग आ सकेंगे। चौधरी ने निर्माणधीन बंकरों का दौरा कर काम का जायजा भी लिया। एक अंतर-विभागीय टीम इन बंकरों के निर्माण पर नजर रख रही है जिसे चौधरी लीड कर रहे हैं। चौधरी ने निर्माणधीन बंकरों के अलावा उन इलाकों का भी दौरा किया जहां हाल ही में बमबारी हुई है। गांववालों को यह जानकारी दी गई कि यह 100 बंकर पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर बनाए जा रहे हैं और राज्य सरकार को ऐसे 6121 बंकरों की जरूरत के बारे में बता दिया गया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डीसी ने अफसरों की मीटिंग कर 6 राहत शिविरों में जरूरी सामान और सुविधाओं की भी जानकारी ली। 10-12 मई 2017 को बनाए गए इन कैंपों में जिला प्रशासन की की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। बता दें कि नियंत्रण रेखा के करीब वाले गांवों में सीजफायर उल्लंघन होने गोलीबारी और बमबारी से जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। 

Leave a reply