top header advertisement
Home - अंतरराष्ट्रीय << पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह घोषित, अमेरिका ने माना पाक आतंकवाद को संरक्षण देने वाला देश

पाकिस्तान आतंकवाद की पनाहगाह घोषित, अमेरिका ने माना पाक आतंकवाद को संरक्षण देने वाला देश


अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि पाकिस्तान उन देशों और क्षेत्रों में से एक है जो अपने यहां आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता है। इसमें कहा गया कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी गुट उसकी सरजमीं से गतिविधियां चलाने के साथ ही अपने आतंकियों को प्रशिक्षित कर रहे और पैसे जुटा रहे हैं। 

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी सालाना 'कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म' में कहा है कि पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बल केवल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे उन आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं जो उसके यहां हमले करते हैं। वह अफगान तालिबान या हक्कानी जैसे आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता जो अफगानिस्तान में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाते हैं। यह रिपोर्ट हर साल अमेरिकी कांग्रेस में पेश की जाती है। 

पर्याप्त कार्रवाई नहीं की
वर्ष 2016 की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने अपने यहां से संचालित हो रहे लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकियों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं की। इसमें कहा गया है कि भारत पाकिस्तान स्थित आतंकी गुटों और नक्सलियों के हमलों का शिकार हो रहा है। भारत सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता रहा है। 

भारत जिम्मेदार ठहराता रहा है
विदेश विभाग ने कहा कि जनवरी 2016 में भारत के पंजाब के पठानकोट स्थित सैन्य प्रतिष्ठान पर आतंकी हमला हुआ। इसके लिए भारत ने जैश को जिम्मेदार ठहराया। भारत सरकार ने अमेरिका के साथ आतंकवाद के खात्मे के लिए सहयोग और सूचना साझा करने की अपील की। भारत सरकार निरंतर भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अलकायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी गुटों के खतरे पर निगरानी रखे हुए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपने यहां कई आईएस समर्थकों और हमलों की साजिश रचने के आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

खुलेआम पैसा जुटाया जा रहा 
एक अलग चैप्टर में अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह देश के रूप में चिन्हित किया। इसमें कहा गया है कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर और जैश जैसे कई आतंकी गुट पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। हालांकि लश्कर पाकिस्तान में प्रतिबंधित है लेकिन वह जमात उद दावा और फलाही इंसानियत फाउंडेशन के नाम पर वहां पर खुलेआम पैसा जुटा रहा है। 

आतंकी रैलियां कर रहें
रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर प्रमुख हाफिज सईद खुलेआम पाकिस्तान में लगातार रैलियां कर रहा है। सईद को अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया हुआ है और उस पर इनाम भी रखा है।
 
ये भी आतंकियों की पसंदीदा देश
अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्तान, सोमालिया, सूलू, दक्षिण फिलीपींस, मिस्र, इराक, लेबनान, लीबिया, यमन, कोलंबिया और वेनेजुएला को आतंकियों के पसंदीदा जगहों में शामिल किया है। 

हाल में सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया था
अमेरिकी विदेश विभाग ने 26 जून को ही इंडियन मुजाहिदीन सरगना सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। अमेरिका ने यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले उठाया गया था। अमेरिकी कदम के बावजूद पाकिस्तान ने सलाहुद्दीन को आतंकी मानने से इनकार कर दिया था। 

रिपोर्ट में पिछले साल के इन हमलों का जिक्र
2 जनवरी : पठानकोट एयरबेस पर जैश का हमला, आठ सुरक्षाकर्मी समेत नौ की मौत, पांच हमलावर भी ढेर, मौलाना मसूद अजहर और तीन अन्य के शामिल होने का आरोप
25 जून : कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर लश्कर का हमला, 8 जवान शहीद, दो हमलावर मारे गए
5 अगस्त : बोडो उग्रवादियों ने असम के कोकराझार में हमला किया, 14 की मौत, 15 घायल
18 सितंबर : कश्मीर के उरी में सैन्य कैंप पर लश्कर आतंकियों का हमला, 19 जवान शहीद, 30 लोग घायल, चार आतंकी मार गिराए गए
3 अक्तूबर : बारामुला जिले में सैन्य कैंप पर जैश आतंकियों ने हमला किया, एक जवान शहीद, दो हमलावर मारे गए
29 नवंबर : जम्मू के नगरोटा में सैन्य बेस पर हमला, सात जवान शहीद

हमारे रुख की पुष्टि हुई : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकियों के सुरक्षित शरणस्थली है। अमेरिकी रिपोर्ट से हमारे इस रुख की पुष्टि हो गई है। इससे यह साबित हो गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवाद की बुराई जड़ पाकिस्तान ही है।

Leave a reply