top header advertisement
Home - उज्जैन << शोभायात्रा से प्रारंभ होगा श्री गुजराती समाज शताब्दी वर्ष महोत्सव

शोभायात्रा से प्रारंभ होगा श्री गुजराती समाज शताब्दी वर्ष महोत्सव


उज्जैन @ श्री गुजराती समाज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय शताब्दी वर्ष (21.7.1917 से 20.7.2017) महोत्सव का शुभारंभ आज शोभायात्रा से होगा। आज गुरूवार सुबह 9 बजे महाकालेश्वर मंदिर के समीप बड़े गणपति से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन नईसड़क स्थित गुजराती समाज भवन पर होगा। 

समाज अध्यक्ष संजय आचार्य तथा शताब्दी वर्ष समिति अध्यक्ष नीरव शाह के अनुसार प.पू. शास्त्री आनंद जीवनदास, 108 महंत परवतदास साहेब कबीर पंथी, 250 हिंदी-गुजराती फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार प्राप्त अरविंद त्रिवेदी (रामायण फेम लंकेश) के मुख्य आतिथ्य में सुबह 9 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बड़े गणपति से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो गुदरी, पटनी बाजार, छत्रीचैक, सतीगेट, कंठाल होते हुए नईसड़क स्थित श्री गुजराती समाज भवन पहुंचेगी। जहां महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत के आतिथ्य में शताब्दी वर्ष की पत्रिका का विमोचन होगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत काॅमेडी नाईट का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद हास्य कलाकार राजकोट के मिलन त्रिवेदी तथा चंद्रेश गड़वी समाजजनों को गुदगुदाएंगे। आज निकलने वाली शोभायात्रा तथा अन्य आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील संजय आचार्य, भरत पांचाल, कमलेश पटेल, रसीद पटेल, रविन्द्र जेठवा, संजीव पटेल, उमेश दवे, भूपेन्द्र शाह, यशवंत पटेल, संजीव जैन, डाॅ. गौरव त्रिवेदी, नवीन चावड़ा, नीरव शाह, भरत चंदन, भास्कर पटेल, मुकेश वसावड़ा, किरीट पंड्या, आशीष पुजारा, जगदीश पुजारा, डाॅ. आशीष मेहता, गीताबेन शाह आदि ने की है। 

Leave a reply