top header advertisement
Home - उज्जैन << पेट से निकाली कैंसर की 5 किलो की गठान

पेट से निकाली कैंसर की 5 किलो की गठान


उज्जैन @ कैंसर का ऐसा इलाज जिसे अहमदाबाद के डॉक्टर भी नहीं कर पाए और उन्होंने मरीज को दिल्ली रैफर कर दिया वह इलाज उज्जैन में संभव कर दिखाया। मरीज के पेट से 5 किलो की कैंसर की गठान निकाली और उसका जीवन बचाया। 

       उकाड़िया निवासी पूरन उम्र 60 वर्ष पिछले 6 महीने से पेट में गठान होने की समस्या से पीड़ित था। जांच कराने पर पता चला कि उसे गुर्दे में कैंसर की गठान है। कई जगह ईलाज के बाद पूरन के परिजन उसे अहमदाबाद लेकर गए। जहां 20 दिन इलाज के बाद भी मरीज को आराम नहीं हुआ तथा उसे दिल्ली के लिए रैफर किया गया। मरीज के परिजन ने उज्जैन में गुरूनानक हाॅस्पिटल में डाॅ. उमेश जेठवानी को दिखाया। डाॅ. उमेश जेठवानी ने मरीज का आॅपरेशन रेडिकल नेफरेकटामी पध्दति से किया व मरीज के पेट से पांच किलो की कैंसर की गठान निकाली। मरीज अब स्वस्थ है। डाॅ. जेठवानी के अनुसार इस प्रकार के कैंसर के अग्रिम अवस्था में सर्जरी ही कारगर सिध्द होती है। 

Leave a reply