top header advertisement
Home - अन्य राज्य << सीडी कांड में हो सकती है पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की गिरफ्तारी!

सीडी कांड में हो सकती है पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की गिरफ्तारी!



रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीडी कांड को लेकर सीबीआई की सक्रियता के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि भूपेश बघेल राहुल गांधी की ताजपोशी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं, लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो भूपेश पर शिकंजा सीबीआई कस सकती है।

सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो भूपेश बघेल से पूछने के लिए 15 सवाल तैयार किए गए हैं। सीबीआई इस बात का पता लगा रही है कि सीडी निर्माण में भूपेश की कोई भूमिका है या नहीं। इस बीच भूपेश बघेल ने सीबीआई की कार्रवाई पर सरकार को आड़ेहाथ लिया।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में भूपेश ने कहा कि सरकार को जो पसंद नहीं आता है उसके खिलाफ सीबीआई लगा देती है। झीरम कांड में कांग्रेस के बड़े नेताओं की हत्या की साजिश के लिए सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई गई?

जब सीबीआई ने केस लेने से मना कर दिया तो सरकार ने दबाव क्यों नहीं बनाया? भूपेश ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक दबाव बनाने के लिए सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। यह पूरा मामला राजनीतिक दृष्टि से तैयार किया गया है। इसलिए हम लोग कोर्ट मॉनिटर जांच की मांग कर रहे हैं।

भूपेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीबीआई अगर उनसे पूछताछ करेगी तो उसका जवाब जरूर देंगे। लेकिन पहले सीबीआई से यह पूछना चाहिए कि वह मुझसे पूछेगी या नहीं? भूपेश ने राज्य पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि छत्तीगसढ़ पुलिस ने एफबीआई से भी तेज काम किया है। बिना नंबर के, बिना किसी पुख्ता सूचना के विनोद वर्मा को एफआईआर होने के 18 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। भूपेश से जब यह सवाल किया गया कि क्या सीडी कांड में भाजपा नेता शामिल है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग षड्यंत्र ही करते हैं।

सीडी बनाने और बांटने वाले शॉर्ट लिस्ट, संदेही तलब

एसआईटी से सीडी बनाने और बंटवाने वालों की 10 संदेही की सूची तैयार की है। पहला नाम भिलाई के फर्नीचर कारोबारी विजय भाटिया का है। विजय पर दिल्ली से 500 सीडी रायपुर लाकर बंटवाने का शक है। हालांकि छापेमारी के दौरान उसके घर से एक भी सीडी नहीं मिली है, लेकिन दिल्ली से जब्त सीसीटीवी फुटेज में सीडी का बंडल ले जाते हुए विजय भाटिया की तस्वीर सारी सच्चाई बयां कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीबीआई स्पेशल सेल के एसपी मधुसुदन सिंघल की अगुवाई में 9 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है। टीम ने एसआईटी से जांच का ब्योरा, दस्तावेज तथा ठोस सुबूत हासिल करने के बाद जांच तेज कर दी है। शुक्रवार को सीबीआई का आधा अमला बिलासपुर हाईकोर्ट में विनोद वर्मा के मामले की सुनवाई में व्यस्त रहा। देर शाम को रायपुर लौटने के बाद टीम ने संदेह के घेरे में आए दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया। ये कौन हैं, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

पंडरी के होटल पहुंची सीबीआई

पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह सीबीआई के अफसरों ने जाकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ का ब्योरा नहीं मिल पाया है। खबरों की मानें तो सीडी कांड के तार इस होटल से जुड़े निकले हैं। इसी होटल के बंद कमरे में सीडी लाकर बंटवाने की व्यवस्था कुछ कांग्रेसियों ने की थी। माना जा रहा है कि सीबीआई ने होटल संचालक, मैनेजर से पूछताछ की है।

ऑफिसर्स मेस बना अस्थायी कैंप 

सीबीआई का अस्थायी कैंप पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स मेस बना हुआ है। यहां सीबीआई अफसर सीडी कांड की केस डायरी का अध्ययन कर रहे हैं। संदेहियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए यहीं पर बुलाया जाएगा। एसआईटी ने जिन 10 संदेहियों के नामों की सूची सीबीआई को सौंपी गई है, उनमें राजधानी के एक होटल कारोबारी, एक महापौर सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता और एक भाजपा नेता का नाम भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

Leave a reply