top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उज्जैन में कहा, 'देश में बदलाव का माहौल है।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उज्जैन में कहा, 'देश में बदलाव का माहौल है।


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उज्जैन में कहा, 'देश में बदलाव का माहौल है। वही वादे और आश्वासन से लोग ऊब गए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा के नेताओं के भषण में बौखलाहट और गुस्सा दिखाई दे रहा है। भाजपा नेताओं को 'म-म' शब्द का खेल करने का बहुत शौक है। ये बात करते हैं मुसलमान-हिंदू की, मंदिर-मस्जिद की, मंगलसूत्र की।'

पायलट उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में आए। चुनावी सभा में उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए होते हैं। भाजपा को 400 सांसद क्यों चाहिए? कहीं न कहीं इनके जेहन में ये बात है, जो खुद इनके नेता बोलते हैं और आज मजबूरन भाजपा के शीर्ष नेताओं को खुले मंच से खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हम आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। आपको खंडन की नौबत ही क्यों पड़ी है? 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे, कभी उन्होंने बोला कि विपक्ष खत्म कर दूंगा।'

पटवारी बोले- बाबा रामदेव ने 30 रु. का कहा था, पेट्रोल 100 रु./लीटर करा दिया
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'नजारा बता रहा है कि वक्त बदलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए वादों को 10 साल हो गए, इन 10 साल में क्या हुआ? 17 सरकारें गिराईं, 500 विधायक खरीदे, 200 सांसद दल-बदल हुए। काला धन स्विस बैंक से आना था, 15-15 लाख इसी से मिलने थे, इसकी तो लिस्ट नहीं आई, लेकिन एसबीआई की लिस्ट आ गई।'

उन्होंने कहा, 'बाबा रामदेव ने कहा था कि पेट्रोल 30 रु/लीटर करा दूंगा, 100 रु./लीटर करा दिया। मणिपुर में बहनों का वस्त्रहरण हो रहा है, पीएम मोदी ने ऐसा देश बना दिया है।' उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं कराते।

Leave a reply