top header advertisement
Home - उज्जैन << इंगोरिया थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती राऊ के अस्पताल में जली हालत में भर्ती मिली

इंगोरिया थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती राऊ के अस्पताल में जली हालत में भर्ती मिली


इंगोरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर की 22 वर्षीय युवती 12 अप्रैल को लापता हो गई थी। स्वजन और माता-पिता ने पुलिस थाने इंगोरिया आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी और पुलिस को बताया कि गांव में शादी के कार्यक्रम में जाने का कह कर घर से निकली विवाहित पुत्री अभी तक घर नहीं लौटी। उक्त युवती राऊ के अस्पताल में भर्ती मिली है।

दरअसल फरियादी की लापता लड़की तलाकशुदा है और 3 वर्षों से वह अपने पिता के साथ ही जहांगीरपुर में रह रही थी। जब हिंदू संगठनों को पता चला कि युवती को भगाकर ले जाने वाला दूसरे धर्म का है तो वे गुरुवार को स्वजन को लेकर थाने पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की।

कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने की बात भी कही। दोपहर 12 बजे इंगोरिया थाने पहुंचे सरपंच विजयसिंह राठौर, हिंदू संगठन के राकेश राठौर, सुधीर सोनी सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव से मांग की कि हमारी युवती को राऊ अस्पताल से रैफर करवाकर स्वजन को सौंपी जाए, ताकि उज्जैन के अस्पताल में उपचार करवा सकें।

इधर थाना प्रभारी यादव ने कहा कि लड़की जहां भर्ती है, उस क्षेत्र की पुलिस आरोपित को पकड़ने की कार्रवाई करेगी। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और सरपंच के दबाव पर दोपहर 2 बजे इंगोरिया पुलिस ने तीन स्वजन को अस्पताल में भर्ती युवती से मिलाने हेतु इंगोरिया के एएसआइ राजेंद्रसिंह हाड़ा के साथ राऊ अस्पताल भेजा है।

Leave a reply