top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा जिला व्यय अनुवीक्षण समिति डीईएमसी का गठन किया गया

कलेक्टर द्वारा जिला व्यय अनुवीक्षण समिति डीईएमसी का गठन किया गया


उज्जैन 27 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा
निर्वाचन-2024 में चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा छुपाए गये अथवा कम
दर्शाये गये (न्यूनोक्ति) निर्वाचन व्यय से संबधित जारी नोटिस के पालन में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन
एजेंट द्वारा व्यय के खंडन/असहमति के संबध में प्रस्तुत साक्ष्य/कारणों की जांच एवं उस पर निर्णय लेने
तथा परिणाम घोषणा के 26वे दिन लेखा समाधान बैठक में निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्ति के संबंध में
निर्णय हेतु जिला व्यय अनुवीक्षण समिति (डीईएमसी) का गठन किया है। इस सम्बन्ध में आदेश जारी हो
चुके हैं।
आदेश के तहत समिति में संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के व्यय
अनुवीक्षण के उप जिला निर्वाचन प्रभारी अधिकारी होंगे। उक्तानुसार गठित डीईएमसी किसी अभ्यर्थी द्वारा
छुपाए गये अथवा कम दर्शाये गये (न्यूनोक्ति) व्यय से संबधित जारी नोटिस और तत्संबधी अभ्यर्थी के
उत्तर में उल्लेखित साक्ष्य की जांच करने के उपरांत मामले पर अधिमानतः अभ्यर्थी से उत्तर मिलने की
तिथि के 72 घण्टों के भीतर इस बात का निर्णय लेगी कि छुपाया हुआ व्यय अभ्यर्थी के खर्च में जोड़ा
जाएगा या नहीं।
इसके अतिरिक्त परिणाम घोषणा के 26वे दिन लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया जायेगा,
जिसमें लेखाओं की संवीक्षा करने के बाद डीईएमसी उन मामलों में विस्तृत कारण देते हुए आदेश पारित
करेगी, जिनमें अंतरों का कोई लेखा-समाधान नहीं हो सका और उसकी उसी दिन अभ्यर्थी/एजेंट को तामील
कराएगी।

Leave a reply