top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में लोकसभा चुनाव का केंद्र बिंदु बनी शिप्रा नदी,कांग्रेस के परमार की डुबकी जवाब स्वयं मुख्यमंत्री ने डुबकी लगाकर दिया

उज्जैन में लोकसभा चुनाव का केंद्र बिंदु बनी शिप्रा नदी,कांग्रेस के परमार की डुबकी जवाब स्वयं मुख्यमंत्री ने डुबकी लगाकर दिया


उज्जैन में लोकसभा चुनाव का केंद्र बिंदु बनी शिप्रा नदी

कुछ दिन पूर्व  मध्य प्रदेश के तराना से विधायक और उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने  शिप्रा नदी में नालों का गंदा पानी मिलने के विरोध में महेश परमार ने शिप्रा नदी में डुबकी लगाई थी और  जल आचमन कर विरोध जताया था . विधायक ने कहा कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, हमारे गौरव और अस्तित्व की है.

महेश परमार ने कहा था कि पिछले 20 साल से एमपी में और 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है. लगातार सालों से इनके उज्जैन में सांसद, विधायक और महापौर है. बीजेपी और शासन प्रशासन के लोग हमें कलंकित कर रहे हैं. विधायक ने कहा था कि 500 करोड़ खर्च करने के बाद भी ये स्थिति है कि फिर से 600 करोड़ का नया बजट आया है. बीजेपी के सांसद पिछले 5 साल में यहां एक भी नहीं आए हैं. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग कहां हैं? बस इस बात का जवाब देने खुद मुख्यमंत्री आज शिप्रा नदी पंहुचे दत्त अखाडा होते हुए वे रामघाट के सामने की और पंहुचे यहाँ उन्होंने उन्होंने माँ शिप्रा का पूजन अर्चन विधि विधान से किया उनके साथ उज्जैन भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे,  सूर्य को अर्ध्य देकर वे स्वयं पानी में डुबकी लगाते नजर आये उनके साथ अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी माँ शिप्रा में डुबकी लगाईं फिर वे शिप्रा नदी में वे तैरकर दूसरे चोर तक जाकर वापस लोटे सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ गोताखोर मौजूद रहे उनके इस अंदाज ने लोगो को चौंका दिया साथ ही विपक्ष को भी वे जवाब देते नजर आये जो बार बार शिप्रा नदी की गंदगी को लेकर आरोप लगाते रहते है

Leave a reply