top header advertisement
Home - उज्जैन << अंगूठी और 5000 रुपए सड़क पर मिले, युवक को खोजकर लौटाए

अंगूठी और 5000 रुपए सड़क पर मिले, युवक को खोजकर लौटाए


उज्जैन के एक पशु चिकित्सक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सड़क पर मिले पर्स में 5000 रुपए और एक हीरा जड़ित सोने की अंगूठी मिली। डॉक्टर ने पर्स के मालिक युवक को खोजकर अंगूठी और कैश लौटाया।

कोठी रोड पर प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी कैलाश चंद्र चौहान को सड़क के किनारे पर्स मिला। इस पर्स को जब उन्होंने खोलकर देखा तो पर्स में 5 हजार रुपए कैश, हीरा जड़ित सोने की अंगूठी, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड सहित कुछ दस्तावेज मिले।

पर्स में चार्टेड बस का एक टिकट भी मिला, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। इस पर डॉ. चौहान ने पेशे से सिविल इंजीनियर निर्मल को फोन लगाकर पर्स मिलने की जानकारी दी और उन्हें अपने कार्यालय में बुलवाकर तस्दीक करने के बाद पर्स नगदी तथा अंगूठी उन्हें सौंप दिया।

अंगूठी और पर्स मिलने पर बैरागी बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने डॉ. चौहान की ईमानदारी की तारीफ की। अपना गुम हुआ सामान मिलने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।

Leave a reply