top header advertisement
Home - उज्जैन << सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दल और माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दल और माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया


उज्जैन 27 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत चुनाव कराने गठित मतदान दलों में
शामिल अधिकारी-कर्मचारियों, मतदान केंद्रों, माइक्रो आब्जर्वर के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया
प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक सुश्री ज्योति
यादव व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नोडल अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर संयुक्त
संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कुमार कनेश, संयुक्त संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री पुरसिंह
मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री धर्मेंद्र जैन द्वारा
ईएमएस पोर्टल के माध्यम से  2028 मतदान दल जिसमें 184 रिजर्व मतदान दल होंगे, 1844 मतदान
केंद्र और 321 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से
पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए रेंडमाइजेशन किया गया है। निर्वाचन में सभी विधानसभा क्षेत्रों में
ऑल वुमेन मैनेज पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं, जहां केवल महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। प्रेक्षक
द्वारा आज संपन्न रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया गया।

Leave a reply