top header advertisement
Home - उज्जैन << सात दिन बाद फिर कलेक्टर को शिकायत, जहां मंदिर व आंगनवाड़ी भवन, वहीं है शराब की दुकान

सात दिन बाद फिर कलेक्टर को शिकायत, जहां मंदिर व आंगनवाड़ी भवन, वहीं है शराब की दुकान


ग्राम पंचायत फतेहाबाद में शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों का विरोध बढ़ रहा है। सात दिन में दूसरी बार महिलाएं कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जहां हमारा मंदिर और आंगनवाड़ी भवन है, वहां शराब दुकान संचालित हो रही है, जिससे शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। घर के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर फतेहाबाद पंचायत का यह मामला है। महिलाओं ने शिकायत करके बताया कि ग्राम नीलकंठ व फतेहाबाद नई आबादी नीलकंठ पर स्थित भेरू महाराज व माताजी मंदिर है। वहीं पर सामुदायिक भवन व आंगनवाड़ी भवन है एवं गांव के लोगों के पीने के पानी की मोटर भी लगी है। यहां देशी शराब की दुकान होने से आए दिन गाली-गलौज होने तथा वाद विवाद होने की स्थिति के कारण शराब दुकान को गांव से बाहर किया जाए। कौशल्याबाई बताती हैं कि शराबियों का घर के बाहर जमघट होता है तो घर से बाहर भी नहीं निकल पाते।

कहीं रिश्तेदार के यहां जाओ तो घर में चोरी होने का डर भी रहता है। रातभर शराबियों के झगड़ा करने की आवाज आती है। बनेसिंह लाइनमैन और मुकेश शर्मा ने बताया कि शराब दुकान होने परिवार परेशान होता है। इसे गांव से दूर कर दें तो दिक्कत कम हो सकती है। घर पर आने वाले अन्य परिजन व रिश्तेदारों के बीच भी हमारी इमेज पर प्रभाव पड़ रहा है। रिश्तेदार अच्छी नजर नहीं देखते हैं। ज्ञापन देने पहुंचे शुभम ने बताया कि शराब दुकान की वजह से दिनभर शराबियों का जमघट लगा रहता है। शाम होते-होते झगड़े शुरू हो जाते हैं।

कई लोग तो घर के ओटले पर बैठकर शराब पीने लगते हैं। मना करो तो झगड़ा करते हैं। पांडीबाई ने भी ऐसी ही समस्या बताई। उन्होंने कहा कि मेरे घर के पास ही शराब दुकान है। करीब 15 घर होंगे आसपास। सभी लोग शाम को घर से ही नहीं निकलते। शराबी झगड़ते हैं तो डर लगता है कि कहीं हमारे साथ हादसा न हो जाए। रहवासी ने बताया पूर्व में भी कई बार शराब दुकान बंद कराने के लिए नीचे से ऊपर तक शिकायतें की गई हैं लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। सभी परेशान हैं।

Leave a reply