top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्मी की छुटि्टयों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई

गर्मी की छुटि्टयों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई


गर्मी की छुटि्टयों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रतलाम रेल मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस-पटना-रतलाम स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 27 अप्रैल से शुरू होगी। स्पेशल किराये के साथ इसे चलाया जाएगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09049 बांद्रा टर्मिनस पटना स्पेशल 27 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 23 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (8.25/8.35, रविवार), नागदा (9.45/09.47) एवं उज्जैन (10.50/10.55) होते हुए 29 अप्रैल सोमवार को 11 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09050 पटना रतलाम स्पेशल 29 अप्रैल सोमवार को पटना से 14 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (14.20/14.25, मंगलवार) एवं नागदा (19.15/19.20) होते हुए 30 अप्रैल मंगलवार को 20.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर दिया ठहराव

ट्रेन का दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, एवं आरा स्टेशनों पर पर ठहराव दिया है।

गाड़ी संख्या 09049 बांद्रा टर्मिनस पटना का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, उधना, सूरत, सायण, भरुच, वडोदरा एवं गोधरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave a reply