top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद भागवत सत्संग ज्ञान गंगा उत्सव आज से

श्रीमद भागवत सत्संग ज्ञान गंगा उत्सव आज से


श्रीमद भागवत सत्संग ज्ञान गंगा उत्सव का आयोजन शनिवार से भैरवगढ़ टेकरी कालभैरव मंदिर मार्ग पर किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन धर्मेंद्र सांखला व महेंद्र सांखला ने बताया कि भगवताचार्य मनीष भैया श्री दुर्गाधाम बदनावर वाले के श्रीमुख से भागवत कथा की जाएगी। जिसकी शुरूआत शनिवार को होगी। कथा का आयोजन दोपहर 1 से 4 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि सात दिवसीय आयोजन में शनिवार को पोथी विराजमान व पोथी यात्रा सुबह 11 बजे से श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक निकाली जाएगी और कथा की शुरूआत होगी। रविवार को शिव-पार्वती विवाह होगा। सोमवार को भगवान नरसिंह अवतार व मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 1 मई को श्री कृष्ण की बाल लीला व कंस वध होगा। 3 मई को भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी।

Leave a reply