top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 मार्च को इस बार रंग पंचमी का त्यौहार है और उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है

30 मार्च को इस बार रंग पंचमी का त्यौहार है और उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है


30 मार्च को इस बार रंग पंचमी का त्यौहार है और उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है लेकिन उस दिन भी जिले के रजिस्टर कार्यालय में संपत्तियों की रजिस्ट्री पंजीयन का काम जारी रहेगा। वरिष्ठ पंजीयक ऋतुंभरा द्विवेदी ने बताया रंग पंचमी के दिन सुबह से विभाग के कर्मचारी स्लॉट बुक करेंगे और दोपहर 2 बजे के बाद रजिस्ट्री का पंजीयन किया जाएगा। इस बार अब तक संपत्तियों के पंजीयन से रजिस्ट्री विभाग को 428 करोड़ रुपए का राजस्व अभी तक मिला है। इस बार सरकार ने उज्जैन जिले को 460 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य से अभी भी उज्जैन का पंजीयन विभाग करीब 32 करोड़ दूर है और अब आज के दिन को मिलाकर कुल चार दिन शेष रह गए हैं। इन चार दिनों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए 32 करोड़ रुपए पंजीयन विभाग को राजस्व के रूप में वसूलना हैं। इस वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिला पंजीयन विभाग अतिरिक्त स्लॉट भी बुक कर रहा है, वहीं मार्च महीने से ही छुट्टी के दिन भी कार्यालय खुला रखा जा रहा है। वहीं रंग पंचमी जैसे दिन भी रजिस्ट्री होगी। कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों में गाइडलाइन में कम वृद्धि की गई थी। इस बार संपत्तियों के पंजीयन की गाइडलाइन में 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग अपनी संपत्तियों का पंजीयन कराने आ रहे हैं। आखिरी के इन चार दिनों में अब भरतपुरी स्थित जिला पंजीयक कार्यालय में भीड़ लगेगी।

Leave a reply