top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << हर हाल में चुनाव जीतना बना गया है आज का चलन - चुनाव आयुक्त रावत

हर हाल में चुनाव जीतना बना गया है आज का चलन - चुनाव आयुक्त रावत


चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने बडा बयान दिया है। ओमप्रकाश रावत ने यह बयान देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर दिया है। ओमप्रकाश रावत ने कहा है कि चुनाव में हर हाल में जीतना आजकल चलन बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से हों तभी लोकतंत्र अच्छा चलता है। रावत ने कहा कि लेकिन आम आदमी को लग सकता है कि राजनीतिक दल चुनाव को हर हाल में जीतना चाहते हैं, और इसके लिए एक तरह की स्क्रिप्ट भी लिखते हैं। रावत ने बडा बयान देते हुए कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त करना, उन्हें धमकाना एक चतुर प्रबंधन है। उन्होंने कहा कि पैसे का लालच देकर किसी को अपनी ओर करना, राज्य तंत्र का उपयोग करना चुनाव जीतने का हिस्सा बन गया है।

उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में यह साधारण चीज हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों, राजनेताओं, मीडिया और समाज के अन्य लोगों को योगदान देना चाहिए। रावत ने कहा कि विजेता कोई पाप नहीं कर सकता है और एक हारने वाले को भी इस अपराधिक दोष से मुक्त नहीं किया जा सकता है। 

Leave a reply