top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल के छात्रों के लिए राज शासन द्वारा छात्रवृत्ति की कई योजनाएं संचालित हैं

स्कूल के छात्रों के लिए राज शासन द्वारा छात्रवृत्ति की कई योजनाएं संचालित हैं


 

उज्जैन । स्कूल के छात्रों के लिए राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति की कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जागरूकता के अभाव में कई छात्र इसका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं ।छात्रों से अनुरोध है कि वह इन योजनाओं के बारे में अपने स्कूलों में शिक्षकों से पूछताछ करें एवं निर्धारित समय पर छात्रवृत्ति का आवेदन करें।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ती एवं प्रोत्साहन के घटकों  का निर्धारण किया गया है ।इसका उद्देश्य सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओं की स्कूल में निरंतरता सुनिश्चित करना एवं शासकीय विद्यालयों में उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कक्षा नवीं एवं दसवीं  में अध्ययनरत सामान निर्धन वर्ग के परिवार के छात्र जिनके पालकों की आय 54000 रुपए प्रति वर्ष से अधिक ना हो को 300 रु  एवं छात्रा को चार सौ रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य  से संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह स्वामी विवेकानंद पोस्ट मेट्रिक छात्र प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कक्षा दसवीं की  परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर कक्षा 11वीं में तथा 11 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत सामान निर्धन वर्गीय परिवार जिनकी समस्त स्त्रोतों से आए 54000 रुपए वार्षिक से अधिक ना हो के छात्रों को 500रु एवं छात्रा को 550 प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।सुदामा शिष्यवृत्ती योजना के तहत प्रदेश के जिला विकास खंड मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत छात्रावास में निवास करने वाले सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार के छात्रों को 500 रुपए एवं छात्राओं को 525 प्रतिमाह 10 माह के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है । इसी तरह प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालय में बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण  होने वाले प्रत्येक संकाय के सामान्य निर्धन वर्ग के परिवार के छात्र छात्र को 5000 रुपए  की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सामान्य निर्धन वर्ग के कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों को सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ने पर प्रतिवर्ष 12000 छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते हैं। उक्त सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply