top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्येक मतदान केंद्र पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराएं: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह प्रत्येक 2 घंटे में होने वाले मतदान की कि जाए मॉनिटरिंग इंगोरिया , नागदा, घट्टिया और तराना में आयोजित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में शामिल हुए कलेक्टर श्री सिंह

प्रत्येक मतदान केंद्र पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराएं: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह प्रत्येक 2 घंटे में होने वाले मतदान की कि जाए मॉनिटरिंग इंगोरिया , नागदा, घट्टिया और तराना में आयोजित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में शामिल हुए कलेक्टर श्री सिंह


उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को
मतदान होगा। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्विघ्न रूप से मतदान कराने के साथ हमारा प्रमुख दायित्व है
कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। प्रत्येक मतदान केंद्र पर 80 प्रतिशत से
अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह
ने बुधवार को जिले की इंगोरिया, नागदा , घटिया और तराना में आयोजित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक और प्रशिक्षण
में कहीं। 
      कलेक्टर श्री सिंह ने सघन भ्रमण  कर इन क्षेत्रों में आयोजित बूथ अवेयरनेस की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, सहायक नोडल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं
बाल विकास श्री सिद्दीकी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी घट्टिया श्री राजाराम जाट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तराना
श्री राजेश बोरासी , संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य उपस्थित
रहें।

Leave a reply