top header advertisement
Home - उज्जैन << 12 मई को मतदान सामग्री का वितरण होगा इसी दिन मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे

12 मई को मतदान सामग्री का वितरण होगा इसी दिन मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे


उज्जैन 09 मई- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई
को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से
मतदान के एक दिन पूर्व 12 मई को प्रात: 6 बजे से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी तथा इसी दिन
मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। मतदान दल में कौन-से
अधिकारी-कर्मचारी किस मतदान केन्द्र पर जायेंगे, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं
जिले के आरओ की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन 11 मई को किया जायेगा।
जिले में 2047 मतदान दल रिजर्व सहित दल गठित किये गये हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों
में सहायक मतदान केन्द्र सहित 1844 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिले में 189 सेक्टर आफिसर
नियुक्त किये गये हैं।

Leave a reply