top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री रामानुजाचार्य जयंती पर 12 मई को रामानुजकोट से निकलेगी शोभायात्रा - बैंड, बग्घी, घोड़े व रथ शामिल रहेगा, सुबह महाभिषेक किया जाएगा

श्री रामानुजाचार्य जयंती पर 12 मई को रामानुजकोट से निकलेगी शोभायात्रा - बैंड, बग्घी, घोड़े व रथ शामिल रहेगा, सुबह महाभिषेक किया जाएगा


उज्जैन- श्री रामानुजाचार्य जयंती के अवसर पर रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम में श्री अवंतिका पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, श्री युवराज स्वामी डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में 8 मई से महोत्सव मनाया जा रहा है। 
आश्रम के प्रबंधक पंडित आत्माराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज के शाम 5 से 7 बजे तक प्रवचन हो रहे हैं। अयोध्या से आए आचार्य श्री राम शर्मा द्वारा मूल रामायण पाठ किया जा रहा है। शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर इष्टी हवन यज्ञ की पूर्णाहुति होती प्रातः 11:30 बजे की जाएगी। मुख्य महोत्सव 12 मई को होगा जिसमें प्रात: 9 से 11 तक श्री रामानुजाचार्य जी का महाभिषेक चलेगा। उसी दिन शाम 6 बजे से नगर में भगवान रामानुजाचार्य जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंड, बग्घी, घोड़े व रथ शामिल होगा। शोभायात्रा रामानुजकोट से शुरू होकर दानीगेट, ढाबारोड, तेलीवाड़ा, कंठाल, सराफा, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होते हुए वापस आश्रम में समाप्त होगी। 

Leave a reply