top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में पंचम दिवस महा-रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न

महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में पंचम दिवस महा-रुद्राभिषेक अनुष्ठान संपन्न


उज्जैन 09 मई 2024 । श्री महाकालेश्वेर मंदिर में जनकल्याण हेतु सौमिक सुवृष्टि अग्निष्टोम सोमयाग अनुष्ठान किया जा रहा है। इसी तारतम्यम में इस वर्ष जन कल्याण की उदात्त भावना से दिनांक 05 मई से 10 मई 2024 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के शासकीय पुजारी पं.श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में महारूद्राभिषेक किया जा रहा है |
छ: दिवसात्मक महा-रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया जा रहा है | जिसके पंचम दिवस 09 मई 2024 को प्रात: 08 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजन के बाद नंदी मंडपम में माननीय माखन सिंह जी चौहान, श्री राजेंद्र शर्मा "गुरूजी" द्वारा महारुद्राभिषेक का संकल्प कर पूजन की गई | पूजन पुजारी पं.श्री विकास शर्मा द्वारा संपन्न करवायी गई |  उसके पश्यात 22 ब्राम्हणों को महारुद्राभिषेक का प्रारम्भ किया गया | प्रतिदिन 22 ब्राह्मणों द्वारा लघुरुद्र का पाठ किया जा रहा है,  जो प्रात: 08 बजे से 11 बजे तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों के माध्यम से संपन्न किया जा रहा है | दिनांक 10 मई 2024  अक्षय तृतीया को छ: दिवसात्मक महा-रुद्राभिषेक की पूर्णाहुति की जायेगी |

Leave a reply