top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-आलोट संसदीय लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का सोमवार को पहला दिन अच्छा व सकारात्मक रहा।

उज्जैन-आलोट संसदीय लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का सोमवार को पहला दिन अच्छा व सकारात्मक रहा।


उज्जैन-आलोट संसदीय लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का सोमवार को पहला दिन अच्छा व सकारात्मक रहा। इसलिए कि कुल 1483 में से 1408 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान किया। यानी 94.94 फीसदी मतदान हुआ।

हालांकि इसके लिए मतदान दलों को 40 डिग्री से अधिक तापमान में पूरे दिन सक्रिय रहना पड़ा, यहां से वहां डोर-टू-डोर जाना पड़ा। अब उज्जैन जिले की सातों विधानसभाओं के 69 और आलोट विधानसभा के 6 मतदाताओं का मतदान होना बाकी रह गया। लिहाजा इन 75 मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए मंगलवार को पुन: मतदान दल होम वोटिंग की प्रक्रिया अपनाएंगे। ये उनके घर पहुंचेंगे।

मतदाता बोले: इस उम्र में चलने-फिरने में परेशानी होती है, होम वोटिंग की सुविधा अच्छी है

इधर सोमवार को उज्जैन उत्तर विधानसभा में 87 वर्षीय इंदु गुप्ता ने भी घर बैठे मतदान किया। जब उनके यहां पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ लेकर पहुंचे तो वे खुश गई। बोलीं कि इस उम्र में चलने-फिरने में परेशानी होती है। होम वोटिंग की ये सुविधा अच्छी हैं। बोली कि मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है।

दौलतगंज निवासी 93 वर्षीय देवमणि शर्मा ने भी अपने घर से मतदान किया तो उनका चेहरा खिल उठा। ऋषिनगर निवासी 87 वर्षीय यशपाल, 86 वर्षीय उन्हेल निवासी गुलाब बाई, 45 वर्षीय दिव्यांग रूकमा बाई, 90 वर्षीय गंगादेवी आदि ने भी होम वोटिंग की सुविधा की सराहना की, इसके तहत मतदान किया।

Leave a reply