top header advertisement
Home - उज्जैन << पैर फिसलने से खदान के गहरे पानी में युवक डूबा

पैर फिसलने से खदान के गहरे पानी में युवक डूबा


दोस्तों के साथ रविवार को दोपहर में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए एक युवक खदान में भरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम की मदद से देर रात में युवक का शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को युवक का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंपी।

रविवार को दोपहर में दमदमा क्षेत्र में रहने वाला कमलेश पिता संतोष मालवीय उम्र 23 वर्ष अपने दोस्तों के साथ मक्सीरोड़ श्री सिंथेटिक्स के समीप पार्टी मनाने गया था। यहां पर खदान की डबरी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। कमलेश के दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों व नागझीरी पुलिस को दी। इसके बाद रात को पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से कमलेश का शव गहरे पानी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सोमवार को युवक का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंपी। मृतक के बड़े भाई दुर्गेश मालवीय ने बताया कि कमलेश रविवार की दोपहर में घर से दोस्तों के साथ गया था। खदान की डबरी में सभी दोस्त नहा रहे थे। इसी दौरान कमलेश का पैर फिसल गया। उसे तैरना नही आता था गहरे पानी में जाने से डूब गया। रात में उसका शव निकालकर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि कमलेश के माता-पिता मजदूरी करते है। कमलेश ने 10 वी तक पढ़ाई करने के बाद जॉब करने लगा था। दुर्घटना की सूचना के बाद से ही दमदमा क्षेत्र में शोक की लहर फैल ग

Leave a reply