top header advertisement
Home - उज्जैन << जोखिम का काम तो जोखिम भत्ता क्यों नहीं- संगठन बिजली कंपनी एसई बोले- इसी माह से दिया जाएगा

जोखिम का काम तो जोखिम भत्ता क्यों नहीं- संगठन बिजली कंपनी एसई बोले- इसी माह से दिया जाएगा


बिजली लाइन व ट्रांसफार्मर पर जोखिम का कार्य करने के बाद भी आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता नहीं दिए जाने को लेकर अब कर्मचारी संगठन आगे आए हैं। इसमें मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने बिजली कंपनी के एसई पीएस चौहान से मुलाकात कर जोखिम भत्ता दिए जाने को लेकर चर्चा की।

इस पर एसई चौहान ने कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने इसी माह से कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिए जाने की भी बात कही है। ऊर्जा विभाग से बिजली कंपनी के कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिए जाने के आदेश जारी हो चुके हैं, बावजूद इसके कर्मचारियों को जो​खिम भत्ता नहीं दिया जा रहा है।

बिजली कंपनी में करीब 85 प्रतिशत तक कार्य आउटसोर्स कर्मचारी ही कर रहे हैं, जो कि लाइन मेंटेनेंस से लेकर ट्रांसफार्मर पर कार्य करते हैं, जिसमें जोखिम है और कर्मचारी लाइन पर कार्य करने के दौरान हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव शेख सारिक ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर बिजली कंपनी के एसई से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने इसी माह से वेतन बढ़ाने और जोखिम भत्ता दिए जाने की बात कही है।

Leave a reply