top header advertisement
Home - उज्जैन << दुकान चलाना है तो 10 हजार रुपए हफ्ता देना पड़ेगा, दुकान संचालक और कर्मचारी को चाकू मारे

दुकान चलाना है तो 10 हजार रुपए हफ्ता देना पड़ेगा, दुकान संचालक और कर्मचारी को चाकू मारे


देवास रोड स्थित एक चाय दुकान का आउटलेट संचालित करने वाले दुकान संचालक और एक कर्मचारी पर चार बदमाशों ने हफ्ता वसूली के रुपए मांगते हुए चाकू से हमला कर दिया। घटना में दुकान संचालक और एक कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनका चौथा साथी फरार है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया देवास रोड स्थित डिवाइन वैली में येवले अमृत तुल्य चाय की दुकान का आउटलेट है, जिसे तिवारी ब्रदर्स द्वारा संचालित किया जाता है। दुकान के संचालक 26 वर्षीय शिवम पिता सुरेंद्र तिवारी निवासी महानंदा नगर रविवार रात अपने स्टाफ के माध्यम से ग्राहकों को चाय की सर्विस दे रहे थे। देर रात उनकी दुकान पर अचानक चार बदमाश आए और आते ही उन्होंने लात मारते हुए दुकान के कप तोड़ना शुरू कर दिया।

शिवम ऐर उनके स्टाफ ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि हमें चाय पिलाओ और हमारे रुपए नहीं लगते हैं। यहां दुकान चलाना है तो 10 हजार रुपए हफ्ता देना पड़ेगा वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। शिवम और उनके स्टाफ के अन्य युवकों ने जब बदमाशों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू निकाल लिए और मारपीट शुरू कर दी।

चाकू लगने से दुकान संचालक शिवम तिवारी के अलावा स्टाफ कर्मचारी 21 वर्षीय विशाल पिता मनोज मनावत घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह शिवम को छुट्टी दे दी गई। वहीं मनोज का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

इधर घटना के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने इस मामले में पप्पू उर्फ ऋषभ पिता कमल कोरट निवासी भैरवगढ़, नितिन पिता कैलाश ललावत निवासी गणेश नगर और मयंक पिता अजय सोलंकी निवासी महावीर नगर पीपलीनाका को गिरफ्तार कर लिया, जबकि राघव नामक उनका चौथा साथी फरार है। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया मामले में धारा 324, 327, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

माधवनगर थाना पुलिस के अनुसार हफ्ता वसूली की मांग कर चाकूबाजी करने वाले बदमाश आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जिसमें अब तक भैरवगढ़ और कायथा थाने में बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।

दुकान संचालक से कहा - अभी गल्ले में जितने भी रुपए हैं वो हमें दे दें दुकान संचालक शिवम तिवारी ने बताया चारों बदमाश पहले कभी दुकान पर आए हो, ऐसा मुझे याद नहीं है। वह हमारे रेगुलर कस्टमर में से नहीं हैं। शिवम ने बताया बदमाशों ने आते ही दुकान पर कप तोड़ना शुरू कर दिए और हफ्ता वसूली की मांग करने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने कहा कि हफ्ता तो देना ही पड़ेगा। अभी तेरे गल्ले में जितने भी रुपए हैं वो दे दे। वरना ठीक नहीं होगा। बदमाशों ने दुकान के अन्य कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के साथ भी मारपीट की।

Leave a reply