top header advertisement
Home - उज्जैन << मंगलवार 7 मई को भातपूजन व पंचामृत पूजन कराना प्रतिबंधित

मंगलवार 7 मई को भातपूजन व पंचामृत पूजन कराना प्रतिबंधित


विश्व प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में सोमवार को पंचकोसी यात्रियों की सुबह से ही भगवान मंगलनाथ के दर्शन के लिए की भीड़ लगी है। मंगलनाथ मंदिर प्रशासन ने अधिक भीड़ होने के कारण मंगलवार 7 मई को भातपूजन व पंचामृत पूजन कराना प्रतिबंधित किया है। वहीं अंगारेश्वर मंदिर में पंचकोसी यात्रियों की भीड़ नही होती है। इसलिए मंगलवार को यहां भात पूजन का क्रम जारी रहेगा।

श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने मंगलनाथ मंदिर में प्रतिदिन ही देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान मंगलनाथ की भात पूजा व पंचामृत पूजन कराते है। वैसे तो मंगलवार को अधिक भीड़ मंदिर में होती है, लेकिन अवकाश होने के कारण सामान्य दिनों में भी भात पूजा का क्रम चलता रहता है। इधर बताया 3 मई से शुरू हुई पंचकोशी यात्रा के दौरान 6 मई को कालियादेह क्षेत्र में यात्रियों का उप पड़ाव होता है। इसके कारण सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलनाथ मंदिर परिसर में लगी हुई है। पंचकोसी दर्शनार्थियों की भीड़ 7 मई मंगलवार को भी रहेगी। लिहाजा यात्रीओं को सुविधा पूर्वक भगवान के दर्शन कराने के लिए मंदिर में मंगलवार को भात पूजा व पंचामृत पूजन बंद रहेगी। मंदिर परिसर में भात पूजा नही कराने के लिए मंदिर के पुजारी व पुरोहित को भी सूचना दे दी है। इसके बाद 8 मई से फिर भात पूजा का क्रम शुरू होगा। मंगलनाथ मंदिर में पंचकोसी यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, छांव के लिए शामियाने, पैर नही जले इसके लिए मैटिंन बिछाने, मंदिर में साफ -सफाई की व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की है। कालियादेह पड़ाव से यात्री मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर यही पर विश्राम कर आगे की यात्रा शुरू करते है।

Leave a reply