top header advertisement
Home - उज्जैन << पहली बार मतदान में बच्चों की मदद

पहली बार मतदान में बच्चों की मदद


मतदान में उज्जैन सबसे आगे रहे इसके लिए अधिक से अधिक मतदान कराने पर जोर दिया जा रहा है इसके लिए पहली बार स्कूली बच्चों की भी मदद ली जा रही है। शिक्षा विभाग ने सवा लाख स्कूली बच्चों से वर्चुअल संवाद किया है व उनसे कहा जा रहा है कि 13 मई को वे माता-पिता संग परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करे ताकि कोई भी मतदान से वंचित न रहे।

मतदाता जागरूकता के लिए 3 मई को सबसे पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से वर्चुअल संवाद किया। इसके बाद 4 मई को सभी स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों से बात की। 5 मई को सभी ​प्राचार्य व शिक्षकों ने अभिभावकों के मोबाइल की मदद से बच्चों से बात की व कहा कि माता-पिता व परिवार के सदस्यों को सुबह होते ही मतदान के लिए भिजवाना बच्चों आपकी जवाबदारी है। इसके लिए बच्चे अपने मोहल्लों में टोली बनाकर भी मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करे।

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी, कामकाज के चलते कई अभिभावक मतदान को लेकर सोचते है कि समय मिलेगा तो चले जाएंगे लेकिन जब उनसे बच्चे कहेंगे कि पहले वोट डाले तो उसका प्रभाव पड़ेगा व इन सबके पीछे उद्देश्य यहीं है कि उज्जैन जिला मतदान में सबसे आगे रहे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑडियो स्लोगन व सांग भी तैयार कराया गया है। नगर निगम की एलईडी पर भी प्रसारण हो रहा है।

Leave a reply