top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाताओं जागरूकता के लिए रंगोली बनाई

मतदाताओं जागरूकता के लिए रंगोली बनाई


मड़ावदा | सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का संभाग समन्वयक ​शिवप्रसाद मालवीय और जिला समन्वयक जय दीक्षित ने निरीक्षण किया। जिला समन्वयक मालवीय के विद्यार्थियों से असाइनमेंट के बारे में अपने अनुभव साझा किए और असाइनमेंट का क्या प्रभाव हुआ। इस संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की। सभी मेंटर्स तथा विद्यार्थियों को निर्देश दिए कि स्वीप प्लान में मतदान के लिए जागरूकता के लिए रैली, दीवार लेखन, चौपाल व प्रतियोगिताएं आयोजित करें। परामर्शदाता जयनारायण शर्मा लुसड़ावन ने बताया साइकिल रैली, रंगोली, मेहंदी व डोर टू डोर जाकर मतदाता को जागरूक करना होता है। विद्यार्थियों ने 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर स्कूल परिसर में रंगोली बनाई तथा हाथों पर मेहंदी से नारे लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया।

Leave a reply