top header advertisement
Home - उज्जैन << जहांगीरपुर से गुमशुदा युवती जली हालत में राऊ के अस्पताल में भर्ती मिली

जहांगीरपुर से गुमशुदा युवती जली हालत में राऊ के अस्पताल में भर्ती मिली


थाना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर की 22 साल की युवती 12 अप्रैल को लापता हो गई थी। परिजनों और माता-पिता ने इंगोरिया थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया कि गांव में शादी के कार्यक्रम में जाने का बोलकर घर से निकली विवाहिता पुत्री दोपहर 3 बजे से अभी तक घर नहीं लौटी।

जब यह सूचना गांव में फैली तो मामला लव जिहाद का निकला। दरअसल फरियादी की लापता लड़की तलाकशुदा है और 3 साल से वह अपने पिता के साथ जहांगीरपुर में ही रह रही थी। जब हिंदूवादी संगठनों को पता चला कि युवती को भगा कर ले जाने वाला दूसरे समुदाय का है तो वे गुरुवार को परिजनों को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। उनका कहना था कि कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगे। दरअसल, हिंदूवादी संगठनों ने सूत्रों से जानकारी निकाली तो पता चला कि गुमशुदा युवती व आरोपी राऊ में हैं। युवती का जली हुई अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरुवार दोपहर 12 बजे इंगोरिया थाने पहुंचे युवती के परिजन, सरपंच विजयसिंह राठौर, हिंदू संगठन के राकेश राठौर, अनिल कुशवाहा, सुधीर सोनी सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव से मांग की कि हमारी लड़की को राऊ अस्पताल से रैफर करवा कर हमारे संरक्षण में दी जाए, ताकि हम उसका उज्जैन के अस्पताल में इलाज करवा सकें। साथ ही आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहां हमारी लड़की की जान का खतरा है। गुमशुदा युवती के माता-पिता ने कहा कि हम 16 अप्रैल को इंदौर के अस्पताल गए थे, जहां लड़की भर्ती है लेकिन भगाकर ले जाने वाले आरोपी के परिजनों ने हमें उससे मिलने नहीं दिया।

इधर गुमशुदा के परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपी को इंगोरिया पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। इधर थाना प्रभारी यादव ने कहा कि लड़की जहां भर्ती है उस क्षेत्र की पुलिस आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई करेगी, हम नहीं कर सकते। थाना प्रभारी ने कहा कि युवती के संबंधित थाने पर बयान हैं कि तार पर कपड़ा डालने गई थी, तब करंट से झुलस गई थी। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और सरपंच के दबाव पर दोपहर 2 बजे इंगोरिया पुलिस ने 3 परिजनों को गुमशुदा अस्पताल में भर्ती युवती से मिलाने के लिए इंगोरिया के एएसआई राजेंद्रसिंह हाड़ा के साथ राऊ अस्पताल भेजा है।

Leave a reply