top header advertisement
Home - उज्जैन << बगलामुखी धाम स्थित स्फटिक शिवलिंग पर भी देखी सूर्य किरणें

बगलामुखी धाम स्थित स्फटिक शिवलिंग पर भी देखी सूर्य किरणें


उज्जैन | अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के ललाट पर हाल ही में सुशोभित किए सूर्य मुकुट की तरह उज्जैन के स्फटिक शिवलिंग पर भी सूर्य किरणें देखी गई।

यह स्फटिक शिवलिंग भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में विराजित है, जो भारत के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के रूप में विख्यात है। इसकी स्थापना भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत रामनाथजी महाराज ने भक्तों के कल्याण के लिए यहां की है। रामनाथजी महाराज ने बताया जिस तरह से भगवान श्री रामलला की प्रतिमा पर सूर्य की किरणें सुशोभित हो रही हैं। उसी प्रकार यहां भी मणि की तरह चमकती हुई सूर्य की किरणें अलसुबह सूर्योदय के दौरान ही स्फटिक शिवलिंग पर भी पड़ रही है। इसे भगवान महाकाल की कृपा ही कह सकते हैं। मंदिर में रहने वाले नाथ संप्रदाय के साधु-संत अलसुबह सूर्य किरणें पड़ने के बाद स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक-पूजन व आरती कर रहे हैं।

Leave a reply