top header advertisement
Home - उज्जैन << माता पद्मावती की प्रतिमा विराजमान कर किया हवन

माता पद्मावती की प्रतिमा विराजमान कर किया हवन


उज्जैन | सद्भावना के प्रतीक के रूप में 9 अप्रैल से नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में अध्यक्ष भरत पांड्या, ट्रस्टीगण एवं पद्मावती महिला मंडल के सहयोग से संकल्पित जिनेंद्रकुमार जैन विधानाचार्य पुणे के निर्देशन में आयोजित किया गया।

नौ दिवसीय पंचामृत अभिषेक शांतिधारा नैमित्तिक पूजन के बाद शृंखला में भक्तामर, शांतिनाथ, भगवान महावीर, भगवान नेमिनाथ, मुनि सुव्रत, पार्श्वनाथ, चंद्रप्रभ, नवग्रह, पंच परमेष्टि एवं चौंसठ ऋद्धि विधान श्री पद्मावती विधान के नौ अलग-अलग विधानों के साथ आराधना भक्ति की गई। मधु कोठारी ने बताया कि नौ दिवसीय शृंखला निर्विघ्न पूरी होने पर माता पद्मावती की मूर्ति विराजमान कर हवन की प्रक्रिया मंत्रोच्चार के साथ समस्त ट्रस्टीगण, पद्मावती महिला मंडल और सकल जैन समाज के सान्निध्य में विधानाचार्य जैन के निर्देशन में हुआ। धार्मिक कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष पांड्या ने कहा कि आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में नवरात्रि पर्व में विधिवत विधानों का संपूर्ण कार्यक्रम में ट्रस्टी गणों के साथ सफल हुआ है। अध्यक्षा पद्मावती महिला मंडल नीलम पांड्या ने धार्मिक यज्ञ में सम्मिलित सभी सौधर्म इंद्र-इंद्राणी का सम्मान कर प्रतीक चिह्न भेंट किए। विधानाचार्य जैन का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी शकुंतला पतंग्या, सपना शाह, डाली बोहरा, शीतल कोटड़िया आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a reply