top header advertisement
Home - उज्जैन << कुल देवी पूजन करने गांव गए, सूने मकान से सोने के आभूषण चोरी

कुल देवी पूजन करने गांव गए, सूने मकान से सोने के आभूषण चोरी


नागझिरी थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने के आभूषण सहित अन्य जेवरात चुरा लिए। घटना के समय परिवार कुल देवी का पूजन करने के लिए गांव गया हुआ था। उनके घर लौटने पर चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया शिप्रा विहार कॉलोनी में रहने वाले शिक्षाकर्मी अमृतलाल केलकर के सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। महानवमी पर बुधवार को पूरा परिवार कुल देवी पूजन के लिए अपने पैतृक गांव धनड़ा भल्ला गया था। सूने मकान के गेट का नकूचा तोड़कर बदमाश घर के अंदर घुसे आैर घर का पूरा सामान बिखेर दिया। इस दौरान बदमाशों ने आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की चैन, अंगूठी, सोने का हार सहित अन्य जेवरात चुरा लिए। चोरी गए आभूषण व सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है। गुरुवार सुबह जब केलकर अपने परिजनों के साथ घर लौटे तो चोरी की वारदात का पता चला। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

Leave a reply