top header advertisement
Home - उज्जैन << जाम लगा तो लोगों ने संभाली कमान, तैनात पुलिसकर्मी कमर पर हाथ रख खड़े रहे

जाम लगा तो लोगों ने संभाली कमान, तैनात पुलिसकर्मी कमर पर हाथ रख खड़े रहे


उज्जैन | हरिफाटक ब्रिज के नीचे गुरुवार शाम लंबा जाम लग गया। कुछ देर तक जाम नहीं हटा तो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खुद गाड़ियों से नीचे उतरे आैर जाम हटाने के लिए व्यवस्था संभाली। इस दौरान महिलाएं भी पीछे नहीं हटी। एक महिला के अलावा कुछ युवा कारों से उतरे आैर वाहनों को किसी तरह आगे बढ़वाया, तब कहीं जाकर करीब 40 मिनट बाद जाम हट पाया।

खास बात यह है कि इस दौरान मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी फलों के ठेले के पास कमर पर हाथ रखकर केवल तमाशबीन बना रहा। जैसे ही उसे कोई जाम हटाने के लिए टोकता तो वह पास ही खड़े फलों के ठेले वालों को केवल ठेला हटाने का कहता आैर फिर उसी मुद्रा में खड़ा हो जाता। हरिफाटक ब्रिज के नीचे प्रत्येक गुरुवार को हाट बाजार रहता है। इस कारण वहां इस तरह जाम की स्थिति बनती है। इस बार ​सिंधी कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी सड़क निर्माण के कार्य के चलते रास्ता बंद होने के कारण लंबा जाम लग गया।

Leave a reply