top header advertisement
Home - उज्जैन << सितंबर 25 तक नर्मदा का पानी 885 गांवों तक पहुंचेगा

सितंबर 25 तक नर्मदा का पानी 885 गांवों तक पहुंचेगा


गांवों में प्राकृतिक जल संसाधन कम होते जा रहे हैं, जिसके चलते आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी न आए, इसे देखते हुए उज्जैन और इंदौर जिले के 885 ग्रामों में नर्मदा नदी से जोड़कर पाइपलाइन डाली जा रही है। इन गांवों में पानी के सप्लाई के लिए इंटेकवेल और वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट उज्जैन जिले में ही बनकर तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए जमीन से 20 मीटर गहराई में 14 मीटर डायमीटर वाले पाइप डाले जा रहे हैं। इस योजना का कार्य शुरू हो गया है। जल निगम के महाप्रबंधक घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि कार्य पूरा करने की डेडलाइन 7 सितंबर 2025 तय की गई है।

योजना के लिए 1275.30 करोड़ की राशि आवंटित योजना में उज्जैन के 131 गंाव सहित घट्टिया के 128, तराना के 206, बड़नगर के 189, इंदौर जिले के देपालपुर के 82, सांवेर के 2 गांव शामिल किए गए हैं। इस नर्मदा-गंभीर समूह पेयजल प्रदाय योजना के लिए 1275.30 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इसके लिए गंभीर डेम पर 152.55 एमएलडी (िमलियन लीटर डेली) क्षमता का इंटेकवेल का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही घट्टिया विकासखंड के ग्राम झिरनिया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।

Leave a reply