top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर टाइम लिमिट निर्धारित कर बेहतर काम करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर टाइम लिमिट निर्धारित कर बेहतर काम करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


उज्जैन/18 अप्रैल,2024/उज्जैन नगर अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर कार्य करने के लिए टाइम लिमिट निर्धारित करें और उसी टाइम लिमिट में उन कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा किया जाएं। यह निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन नगर निगम के स्वच्छता संबंधी प्रभारी अधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को कलेक्टर श्री सिंह ने  प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में उज्जैन नगर निगम अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री आशीष पाठक सहित अन्य नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी , उप आयुक्त और जोनल प्रभारी उपस्थित रहें।

       कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण, लीटरबिन, स्वीपिंग, ड्रेनेज , सी एंड दी इत्यादि बिंदुओं पर लगातार प्रभावी कार्रवाई के साथ-साथ स्वच्छता के अन्य मापदंडों पर भी समय सीमा निर्धारित कर उनमें बेहतर काम करें। जिससे अच्छे परिणाम हासिल हो। कलेक्टर श्री सिंह में बैठक में निर्देशित किया कि बारिश के दौरान जल भराव का एक प्रमुख कारण नाले नालियों का चौक हो जाना है, इसके लिए पूर्व तैयारी करते हुए 30 मई तक उज्जैन शहर के प्रमुख छोटे और बड़े 63 नालों की सघन साफ सफाई की विस्तृत कार्य योजना बनाएं। इन प्रमुख नालों को सेक्टर में विभाजित कर उनकी सफाई के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएं।

Leave a reply