top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल को जल चढ़ाने की अनुमति शीघ्र दी जाएं - अखिल भारतीय मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा ने की प्रशासन से मांग

महाकाल को जल चढ़ाने की अनुमति शीघ्र दी जाएं - अखिल भारतीय मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा ने की प्रशासन से मांग


उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को जल चढ़ाने एवं गर्भगृह में जाकर शिवलिंग को स्पर्श करने की अनुमति शीघ्र दी जाना चाहिए। महाकालेश्वर मंदिर अति प्राचीन है तथा शिव को जलधारा अति प्रिय है। यह भक्तों की आस्था का केंद्र है। 
मंदिर प्रशासन ने श्रावण मास से लेकर आज तक भगवान को जल चढ़ाने की सुविधा बंद कर रखी है जो कि उचित नहीं है। ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ में भी भक्तों को जल चढ़ाने व शिवलिंग को स्पर्श कर दर्शन की अनुमति है तो यहां क्यों नहीं है। यह मांग अखिल भारतीय मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा के अध्यक्ष किशोर सिंह कुशवाह ने प्रशासन से करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर आम श्रद्धालु का ना होकर वीआईपी एवं अधिकारी वर्ग का हो गया हैं। आम श्रद्धालु की सुविधा पर शासन निर्णय लेता हैं परंतु उसका कोई लाभ नहीं मिलता है। पिछले दिनों प्रशासन ने शिर्डी, तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम, काशी विश्वनाथ मंदिर जैसी दर्शन व्यवस्था यहां लागू करने की बात की थी तो काशी की तरह प्रशासन गर्भगृह में जल चढ़ाने और स्पर्श करने की अनुमति दे। शिर्डी में भी आम भक्त समाधि तक जाकर स्पर्श करते हैं। खाटू श्याम और तिरुपति बालाजी में वीआईपी एवं आम श्रद्धालु को आगे जाकर एक ही लाइन में दर्शन करने की व्यवस्था है। इसलिए धर्म मोर्चा मांग करता हैं कि चारों मन्दिर में जो आदर्श दर्शन करने की व्यवस्था है उसे शीघ्र महाकाल मंदिर में लागू किया जाए। 

Leave a reply