top header advertisement
Home - उज्जैन << अयोध्या के राम मंदिर की तरह उज्जैन में स्फटिक शिवलिंग पर सूर्य किरणें

अयोध्या के राम मंदिर की तरह उज्जैन में स्फटिक शिवलिंग पर सूर्य किरणें


उज्जैन। अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा के ललाट पर हाल ही में सुशोभित किए सूर्य मुकुट की तरह उज्जैन के स्फटिक शिवलिंग पर भी सूर्य किरणें देखी गई। 
यह स्फटिक शिवलिंग भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर मेें विराजित है जो कि भारत के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के रूप में विख्यात है। इस शिवलिंग की स्थापना भर्तृहरि गुफा के योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने भक्तों के कल्याण हेतु यहां की है। श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि जिस तरह से भगवान श्री रामलला की प्रतिमा पर सूर्य की किरणें सुशोभित हो रही है। उसी प्रकार यहां भी मणि की तरह चमकती हुई सूर्य की किरणों अल सुबह सूर्योदय के दौरान ही स्फटिक शिवलिंग पर भी पड़ रही है। इसे भगवान महाकाल की कृपा ही कह सकते हैं। मंदिर में रहने वाले नाथ संप्रदाय के साधु-संत अल सुबह सूर्य किरणें पड़ने के बाद स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक-पूजन व आरती कर रहे हैं। 

Leave a reply