top header advertisement
Home - उज्जैन << नानाखेड़ा स्थित जैन कचोरी एन्ड कैफे पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, चारों ओर गंदगी का था साम्राज्य

नानाखेड़ा स्थित जैन कचोरी एन्ड कैफे पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, चारों ओर गंदगी का था साम्राज्य


खाद्य सुरक्षा विभाग ने नाना खेड़ा स्थित जैन कचोरी एन्ड कैफ़े से समोसे व चटनी के सैंपल लिए, उपरोक्त नमूने अधिनियम अनुसार जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

 इसकी अतिरिक्त दुकान में घोर अनियमितताएं पाई गई, चारों और गंदगी का साम्राज्य था, दुकान में पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाया गया, कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट नहीं करवाया गया, सामग्री निर्माण एवं ग्राहकों के लिए उपलब्ध पीने के पानी की जांच नहीं करवाई गई। इसके लिए दुकानदार को नोटिस जारी किया गया।

 दुकान के कर्मचारी गंदे कपड़े पहने बिना हैंड ग्लव्स और हेयर मास्क पहने, गंदे हाथों से ही खाद्य सामग्री ग्राहकों को दे रहे थे। और उन्ही हाथों से ग्राहकों से पैसों का लेनदेन भी कर रहे थे

 पिछले लंबे समय से नानाखेड़ा स्थित जैन कचोरी एन्ड कैफ़े पर अमानक  स्तर की खाद्य सामग्री मिलने एवं साफ सफाई के अभाव की शिकायत मिल रही थी।

 पिछले दिनों जैन बंधुओं के फ्रीगंज शिव मंदिर के पास स्थित जैन कचोरी पर भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन्हीं कारणों से कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया था।

 कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

 कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस देवलिया की टीम द्वारा की गई।

Leave a reply